Wednesday 4 September 2013

 नेता बुरा नहीं 

बुरा नेता नहीं , बुरा हूँ मैं ।

जल नहीं , बिजली नहीं , भूखे सो लेता हूँ मैं ।

बुरा नेता नहीं , बुरा हूँ मैं ।

वोट देता ही नहीं , जल बिजली और पानी पे।

वोट देता हूँ बस , मंदिर - मस्जिद और जाती पे ।

बुरा नेता नहीं , बुरा हूँ मैं ।

तमिल - बंगला और मराठी , इनपे वोट देता हूँ मैं ।

बुरा नेता नहीं , बुरा हूँ मैं ।

भ्रस्टाचार , आतंकी तू नहीं , काला धन तेरा नहीं ।

वोट खरीदता तू नहीं , वोट बेचता हूँ मैं ।

 इसलिए बुरा तू नहीं , बुरा हूँ मैं ।।

                                                                                     - आदित्य